'मैं मोदी का परिवार हूं' सॉन्ग लॉन्च

'मैं मोदी का परिवार हूं' सॉन्ग लॉन्च

बीजेपी ने आज अपने चुनावी कैंपेन के रूप में 'मैं मोदी का परिवार हूं'. नामक थीम सॉन्ग का लॉन्च किया है. यह गाना पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर साझा किया गया है. प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "मेरा भारत, मेरा परिवार..." है. इस वीडियो में देश के हर कोने के लोगों की झलक दिखाई गई है.  महिलाओं से लेकर किसानों, मजदूरों तक, और छात्रों से लेकर युवाओं तक, इस वीडियो में लागू की गई योजनाओं का उल्लेख किया गया है. वीडियो में देशभर में प्रधानमंत्री की सभाओं और उनके दौरों की झलकें भी हैं. इसके साथ ही, 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के समय मंदिर निर्माण में शामिल मजदूरों पर फूल बरसाने का फुटेज भी इसमें शामिल किया गया है. इस 3 मिनट 13 सेकेंड के गाने को अधिकतर हिंदी भाषा में पेश किया गया है. हालांकि, इस सॉन्ग की लाइन 'मैं मोदी का परिवार हूं' को हिंदी के अलावा गुजराती, पंजाबी, उड़िया, तमिल समेत 11 अन्य भाषाओं में भी गाया गया है.यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच मोदी भक्ति की धुन में खूब पसंद किया जा रहा है। इसके जरिए भाजपा अपने चुनावी संघर्ष में भी एक मजबूत पॉलिटिकल संदेश प्रस्तुत कर रही है.