लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन का चुनाव, कांग्रेस की मांग

लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन का चुनाव, कांग्रेस की मांग

24 जून से लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है और इस बार 10 साल बाद विपक्षी दलों के लिए लीडर ऑफ अपोजिशन का चयन होने जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने इंडिया गठबंधन की समर्थन और न्यू NDA सरकार के कामों की निगरानी के लिए एक शैडो कैबिनेट गठन की मांग की है.

इससे पहले भी 2014 में कांग्रेस ने मोदी सरकार की निगरानी के लिए 7 शैडो कैबिनेट कमेटियां बनाई थीं. ब्रिटेन से यह आधार लेते हुए, शैडो कैबिनेट का विचार भारतीय पार्लियामेंट्री सिस्टम में प्रेरित है. शैडो PM के रूप में भारतीय संसद के लिए विपक्षी नेता का चयन करना एक महत्वपूर्ण और जिम्मेदारीपूर्ण काम होता है. इस बार राहुल गांधी विपक्ष के नेता होने की संभावना है.