इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा का आयोजन

इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा का आयोजन

फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को रेडिसन सिटी सेंटर खासा कोठी में इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और डीएलबी के डिप्टी डायरेक्टर विनोद पुरोहित ने अग्नि सुरक्षा और सिक्योरिटी के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों और नवाचारों पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

अध्यक्ष अंकुर गुप्ता और सचिव सुदीप पाण्डेय ने बताया कि एफएसएआई भारत में अग्नि सुरक्षा और सिक्योरिटी क्षैत्र में अग्रणी संस्थान है. इस कार्यक्रम में एफ ए एस आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने इंडिया फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा को अग्नि सुरक्षा एवम सिक्योरिटी क्षेत्र में एक अनूठा प्रयोग बताया. कार्यक्रम में भारत के वरिष्ठ कंसल्टेंट पंकज धारकर ने फायर सुरक्षा इंडेक्स को राजकीय स्तर पर अपनाने और क्रियान्वित करने पर जोर दिया. इस साथ ही एफ एस ए आई जयपुर चैप्टर की नई कार्यकारिकी का इंस्टॉलेशन भी किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न वक्ता और विशेषज्ञों ने हाई राइज़ बिल्डिंग में अग्नि सुरक्षा, बड़े रिहायशी परिसर को कैसे आग जनित दुर्घटना से सुरक्षित किया जाए पर अपने विचार व्यक्त किए. चैप्टर के कार्यक्रम संयोजक अंकित माहेश्वरी ने बताया कि इंडिया फ़ायर सिक्योरिटी यात्रा देश के प्रत्येक राज्य में आयोजित की जा रही है जिसमें आम जनता को फ़ायर और सेफ़्टी और सिक्योरिटीज के बारे में अपडेट किया जाएगा.