लोकसभा में एक देश, एक चुनाव बिल पेश, प्रियंका गांधी वाड्रा की हो सकती है JPC में शामिल
लोकसभा में मंगलवार को संविधान (संशोधन) बिल, 129वां, जो 'एक देश, एक चुनाव' के प्रस्ताव से संबंधित है, पेश किया गया। इस बिल की समीक्षा के लिए एक जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम प्रमुखता से सामने आया है।
कांग्रेस पार्टी ने JPC के लिए चार सांसदों के नाम नॉमिनेट किए हैं, जिनमें प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और सुखदेव भगत सिंह शामिल हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने अपने सांसद साकेत गोखले और कल्याण बनर्जी को नामांकित किया है।
विपक्ष के विरोध को देखते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि जब यह बिल कैबिनेट में लाया गया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका सुझाव दिया था कि इसे एक संयुक्त संसदीय समिति को भेजा जाए। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कानून मंत्री इस प्रस्ताव को आगे बढ़ा सकते हैं।
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को कानून मंत्री मेघवाल ने लोकसभा में एक देश, एक चुनाव को लेकर संविधान संशोधन बिल प्रस्तुत किया था। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने इस बिल का विरोध किया। विरोध के बावजूद, बिल के प्रस्तुतीकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कराई गई। कुछ सांसदों की आपत्ति के बाद पर्ची से दोबारा मतदान हुआ। इस वोटिंग में बिल पेश करने के पक्ष में 269 वोट और विपक्ष में 198 वोट पड़े। इसके बाद कानून मंत्री ने बिल को पुनः सदन में रखा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) अब उन 20 सांसदों को नोटिस भेजेगी, जो बिल पेश होते समय सदन में अनुपस्थित रहे थे। पार्टी ने अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
यह बिल, अगर पारित होता है, तो भारत में 'एक देश, एक चुनाव' की प्रणाली लागू करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।