राजस्थान आवासन मण्डल के बेसिक शेड्यूल ऑफ रेट्स-2024 किए गए तय

राजस्थान आवासन मण्डल के बेसिक शेड्यूल ऑफ रेट्स-2024 किए गए तय

राजस्थान आवासन मंडल ने प्रदेशभर में किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए एकीकृत बेसिक शेड्यूल ऑफ रेट्स 2024 की घोषणा की है. आज इस नई BSR का विमोचन राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष टी. रविकांत द्वारा किया गया. अब तक आवासन मंडल द्वारा RHB BSR-2013 पर कार्य करवाए जा रहे थे, लेकिन बढ़ती बाजार दरों को ध्यान में रखते हुए, RHB BSR 2024 को 1 जुलाई 2024 से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.

राजस्थान आवासन मंडल की नई BSR के तहत बिल्डिंग वर्क्स, सैनिटरी वर्क्स, इलेक्ट्रिक वर्क्स, लिफ्ट वर्क्स, हॉर्टिकल्चर वर्क्स, रोड वर्क्स और अन्य विविध कार्य शामिल होंगे. ये दरें बाजार दरों के अनुसार ही तय की गई हैं, जिससे सभी कार्यों में पारदर्शिता और एकरूपता सुनिश्चित की जा सकेगी. राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष टी. रविकांत ने कहा कि मंडल की ओर से आमजन को आवास उपलब्ध कराने के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए कार्यों में समरूपता और सुगमता लाना आवश्यक है.  नई BSR से मंडल के कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता का स्तर ऊंचा होगा. इस मौके पर आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि BSR 2024 सभी अभियंताओं और अधिकारियों की अथक मेहनत का परिणाम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आवासन मंडल की टीम भविष्य में भी इसी तरह सकारात्मक परिणाम प्रस्तुत करेगी. आवासन मंडल के चीफ इंजीनियर अमित अग्रवाल ने कहा कि BSR का निर्धारण बेहद जरूरी होता है. यह मार्केट का एनालिसिस होता है, जिससे आने वाले कार्यों में बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई BSR के लागू होने से सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इस अवसर पर सचिव डा॰ अनिल पालीवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता तृतीय हंसराज दुपगा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रथम प्रतीक श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, उप आवासन आयुक्त तृतीय संजय शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. यह नई BSR 2024 राजस्थान आवासन मंडल के कार्यों में नई दिशा और सुदृढ़ता लाने का वादा करती है, जिससे आमजन को अधिक लाभ होगा और प्रदेश में आवासीय योजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सकेगा.