मनमोहन सिंह ने लिया राज्यसभा से रिटायर होने का निर्णय
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राज्यसभा से रिटायर होने का निर्णय लिया है, इसके साथ ही उनके 33 साल की संसदीय करियर का एक अवसान हो रहा है. आपको बता दे की मनमोहन सिंह 1991 में असम से राज्यसभा सांसद बने थे और उन्होंने 2019 में राजस्थान से राज्यसभा सांसद के रूप में अपनी सेवाएं समाप्त की. वहीं मनमोहन सिंह के रिटायरमेंट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें खत लिखा है, जिसमें उन्होंने उनके योगदान की सराहना की और उनकी अगले चरण में जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है. राज्यसभा से कुल 54 सांसदों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है, जिसमें 49 सांसदों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो गया था. इस समूह में मनमोहन सिंह समेत 5 सांसदों का भी कार्यकाल आज यानी की 3 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. इन 54 सांसदों में 9 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. मनमोहन सिंह की जगह अब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा में प्रवेश करेंगी. उन्हें 20 फरवरी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था.