उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा, भगदड़ में 122 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा, भगदड़ में 122 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ा हादसा हो गया. इस भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हादसे में 150 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं. भोले बाबा का सत्संग हाथरस और आस-पास के इलाके में काफी समय से आयोजित होता रहा है. पहले पुलिसकर्मी रह चुके भोले बाबा पिछले 10 सालों से सत्संग का आयोजन कर रहे हैं. मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ के रत्तीभानपुर में सत्संग हो रहा था, आयोजकों ने सत्संग के लिए 80000 लोगों की अनुमति मांगी थी.

इसी हिसाब से प्रशासन ने व्यवस्था की गई थी, लेकिन सत्संग में ढाई लाख से अधिक पहुंच गए..... रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्मी ज्यादा होने के कारण भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर भागने लगे, जो जानलेवा साबित हुआ.  अभी तक 122 लोगों की मौत की खबर है और करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं.  हादसे के बाद से बाबा अंडरग्राउंड हो गया। पुलिस रातभर उसकी तलाश में छापेमारी करती रही.

 पुलिस मैनपुरी में बाबा के आश्रम में पहुंची, लेकिन वहां भी बाबा नहीं मिला। मैनपुरी में आश्रम के बाहर पुलिस तैनात है. इधर, वकील गौरव द्विवेदी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ‌PIL दायर करके हादसे की CBI जांच की मांग की है। सीएम योगी अधिकारियों से देर रात तक हादसे की रिपोर्ट लेते रहे। आज सुबह 11 बजे हाथरस के जिला अस्पताल पहुंचेंगे. भोले बाबा का असली नाम सूरज पाल है। वह एटा का रहने वाला है। करीब 25 साल से सत्संग कर रहा है। पश्चिमी UP के अलावा राजस्थान, हरियाणा में भी अनुयायी हैं.