राज्यसभा की कार्यवाही आज शुरू, PM मोदी ने दी स्पीच

राज्यसभा की कार्यवाही आज शुरू, PM मोदी ने दी स्पीच

राज्यसभा की कार्यवाही आज शुरू हो गई है, और सभापति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. पूरे सदन ने मौन रखकर उन श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी. सभापति धनखड़ ने कहा कि ऐसे आयोजनों के लिए नियमावली बननी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने सांसदों से इस विषय पर अपनी राय देने का आग्रह किया.

नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि कई बाबाओं को जेल भेजा गया है और अंध श्रद्धा को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि असली धर्मगुरुओं को आगे आना चाहिए, जबकि नकली लोग जो आश्रम बनाकर लोगों को लूट रहे हैं, उन्हें रोका जाना चाहिए. आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देंगे. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में 2 घंटे 15 मिनट का भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है.  प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी.