शेखावत जी को मिले राजस्थान की सबसे बड़ी जीत : लक्ष्‍यराज सिंह 

शेखावत जी को मिले राजस्थान की सबसे बड़ी जीत : लक्ष्‍यराज सिंह 

महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ ने शुक्रवार को लोहावट विधानसभा क्षेत्र के बापिणी में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को बड़े अंतर से जिताने के लिए लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने अपील की कि शेखावत जी को ऐसी जीत मिलनी चाहिए, जो राजस्थान की सबसे बड़ी जीत हो. विशाल जनसभा में लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि शेखावत जी जैसी यशस्वी शख्सियत ने एक प्रतिनिधि के तौर पर जिस तरह अपनी जनता का हर संभव ख्याल रखा है, ऐसी शख्सियत के लिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें भारी जनसमर्थन के साथ  विजयी बनाया जाए. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य है कि हम लोग 500 साल के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण होते हुए देख रहे हैं.

यह केवल भाजपा के शासनकाल में  संभव हो सकता था. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा में मेवाड़ राजवंश के योगदान भूलाया नहीं जा सकता. शेखावत ने चुनावों को दो विचारधाराओं के बीच का बताया और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली विचारधारा सनातन को मिटाना चाहती है, जबकि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की विचारधारा विश्व कल्याण की बात करती है. जनसभा में राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, ओसियां के विधायक भैराराम सियोल, आरसीए चेयरमैन धनंजय सिंह खींवसर, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल, जोधपुर के पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.