राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
जयपुर राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आज होटल गणगौर में संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा मौजूद रहे. बैठक के दौरान वक्ताओं ने बताया कि पिछली सरकार की अनदेखी के चलते शिक्षा विभाग का पूरा ढांचा बिगड़ चुका है. पिछले तीन-चार सत्रों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक की पदोन्नतियां नहीं हुई हैं, जिसके कारण प्रदेश के स्कूलों में हजारों पद रिक्त हैं.
इससे आगामी एक जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो सकता है. प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में 20 हजार से अधिक शिक्षक एक साल से अधिशेष चल रहे हैं, लेकिन उनका समायोजन नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा हजारों शिक्षक पिछले तीन-चार महीनों से वेतन की समस्याओं से जूझ रहे हैं. प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले छह सालों से तबादला नीति बनाने और लागू करने के नाम पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं हो रहे हैं, जिससे सबसे बड़े शिक्षक संवर्ग की अनदेखी हो रही है. यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो राज्य व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा. संघ के प्रवक्ता नारायण सिंह ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और शीर्ष अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. बैठक में अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि किसी भी लोक सेवक के लिए पेंशन बुढ़ापे का सहारा होती है. उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और शिक्षक कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर कर केंद्र के समान वेतनमान देने की मांग की.