भाजपा सदस्यता अभियान का प्रदेश संगठन सह प्रभारी ने लिया फीडबैक

भाजपा सदस्यता अभियान का प्रदेश संगठन सह प्रभारी ने लिया फीडबैक

जयपुर, भाजपा के देश भर में चल रहे सदस्यता महाअभियान के तहत जयपुर के तीन संगठनात्मक जिलों के प्रमुंख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश संगठन सह प्रभारी विजया राहटकर ने फीड बैक लिया और अभियान की सफलता के लिए मंत्र दिया।


वे जयपुर शहर,जयपुर उत्तर ग्रामीण,जयपुर दक्षिण ग्रामीण के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिले की सदस्यता टोली के सदस्यों, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव प्रत्याशी, जिला प्रमुख, प्रधान, महापौर, उपमहापौर, चैयरमेन और क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारियों से रूबरू हुई और अब तक की प्रगति रिपोर्ट ली।


उन्होंने कहा कि लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए पूर्व योजना और पूर्ण योजना बनाकर काम करें, ताकि हमारा पुराना सदस्य इससे वंचित नहीं रहे और समाज के सभी वर्गों के लोग इससे जुड़कर राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए भाजपा के साथ जुड़ सके। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर सघन संपर्क कर अभियान को गति दें और इसकी निरंतर प्रभावी मॉनिटरिंग हो।
बैठकों में सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने अब तक चले अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सदस्यता अभियान के प्रभावी संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सदस्यता किसी भी संगठन की नीवं होती है जिस संगठन की नीव मजबूत होती है वह उतना ही प्रभावी और सक्रिय होता है।


भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश सह प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने बताया कि बैठकों में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों को अलग-अलग विधानसभाओं के लिए जिम्मेदारी दी गई।
उन्होंने बताया कि जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा हवामहल, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच किशनपोल, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा आदर्श नगर, नरेश बंसल सांगानेर, बीपी सारस्वत सिविल लाइंस, महेंद्र पाल मीना आमेर, उप महापौर पुनीत कर्णावत दूदू, श्याम अग्रवाल शाहपुरा,राजेश गुर्जर फुलेरा, विष्णु चेतानी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बतौर प्रवासी कार्यकर्ता 25 सितम्बर तक कार्य देखेंगे। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर तक प्रत्येक बूथ पर कम से कम 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।


सदस्यता अभियान के सह प्रभारी मोतीलाल मीणा ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर मेगा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा उस दिन प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 सदस्य और प्रत्येक विधानसभा में 25000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठकों में प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, बालामुकुंदाचार्य, महेंद्रपाल मीणा, हंसराज पटेल, महापौर सौम्या गुर्जर, उत्तर जिलाध्यक्ष  श्याम शर्मा, दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, सहित प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे।