विधानसभा की साख को आंच न आये - देवनानी

विधानसभा की साख को आंच न आये - देवनानी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों का आव्हान किया कि वे ईमानदारी और निष्ठा से ऐसे कार्य करें कि विधानसभा की साख को कोई आंच न आये. उन्होंने कहा कि कार्यशैली से ही संस्थान की पहचान होती है. देवनानी मंगलवार को यहां विधानसभा में मुख्य  अन्वेषण एवं संदर्भ अधिकारी देवकी नन्दन गुप्ता की अधिवार्षिकी आयु प्राप्त  करने पर आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. गुप्ता  का साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्हा भेंट कर अध्यक्ष देवनानी और प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने अभिनन्दन किया. देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की गरिमा है. यहां कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मी की कार्यशैली विशिष्ट एवं प्रभावशाली होनी चाहिए. प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि राजकीय कार्य प्रसन्नता पूर्वक धैर्य के साथ करें. गुप्ता ने अपने 35 वर्ष की राजकीय सेवा के अनुभव बताये. समारोह में उप सचिव संजीव शर्मा और रघुवीर सिंह सहित विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.