हीरालाल नागर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक।

हीरालाल नागर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को पंचायत समिति सभागार सांगोद में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इससे पहले मंत्री नागर ने जनसुनवाई करते हुए लोगों से अभाव अभियोग भी सुने। जनसमस्याओं के निपटारे के लिए मंत्री नागर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने चुनाव संकल्प पत्र को समयबद्ध रुप से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी हर कार्य की समय सारणी बनाकर उनकी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। हर कार्य समय पर पूरा हो और कार्य की गुणवत्ता किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जांच में किसी कार्य की क्वालिटी मापदंडों से कमजोर मिलती है तो संबंधित कार्मिक और अधिकारी पर कार्रवाई होगी। मंत्री नागर ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर प्रशासन को गंभीर होना चाहिए। आम आदमी अपनी छोटी समस्या के लिए भी ऑफिस के चक्कर लगाता रहे ये अब नहीं चलेगा। सरकारी कार्मिक लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करें। उनकी समस्या के निस्तारण को लेकर संबंधित व्यक्ति को संतुष्ट करने का प्रयास करें।