सनातन का अपमान करने वालों को सत्ता का कोई हक़ नही – दिया कुमारी

सनातन का अपमान करने वालों को सत्ता का कोई हक़ नही – दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. शनिवार को भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भोजावास में आयोजित एक जनसभा में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. सभा में उन्होंने कांग्रेस पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकराकर कांग्रेस ने सनातन का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है. दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में केवल भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद ही हुआ है.

जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी के बावजूद देश हित में बाहर निकल कर वोट डालना सभी का कर्तव्य है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इलाके के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी. उपमुख्यमंत्री ने श्री धर्मवीर सिंह को जीत की अग्रिम बधाई दी और कहा कि वे धर्मवीर सिंह के साथ सांसद रही हैं और उन्होंने सदन में हमेशा क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर समस्याओं का निराकरण करवाया है. पिछले दस वर्षों में एक सांसद के रूप में उनका काम बेहद सराहनीय रहा है. सभा में पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष दयाराम यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव, प्रभारी अटेली सुधीर दीवान, जिला प्रमुख राकेश, पूर्व प्रदेश मंत्री जसवंत यादव, चेयरमैन अटेली राजेंद्र, मोहित चौधरी, और सतवीर यादव सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे. दिया कुमारी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार भी राजस्थान की तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर और जन सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने रेवाड़ी में एम्स की स्वीकृति को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद धर्मवीर सिंह ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने का बेहतरीन काम किया है.