राईका समाज के लोग राईका बाग बचाओ आंदोलन में सम्मिलित होने जोधपुर पहुंचे

राईका समाज के लोग राईका बाग बचाओ आंदोलन में सम्मिलित होने जोधपुर पहुंचे

जोधपुर के उपनगर रेलवे स्टेशन राईका बाग के नाम में त्रुटि सुधार को लेकर प्रदेश भर का रायका और देवासी समाज जोधपुर की ओर पहुंच रहा है इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने बालोतरा जालोर सिरोही से आने वाले मार्ग पर अतिरिक्त जापता तैनात किया है वही जोधपुर के अलग अलग हिस्सों से भी राईका समाज के लोग राईका बाग   बचाओ आंदोलन में सम्मिलित होने जोधपुर पहुंचे हैं ।आंदोलन के संयोजक लाल सिंह रायका के अनुसार रेल प्रशासन और प्रदेश सरकार की हठधर्मिता के कारण यह आंदोलन शुरू हुआ है जहां महज एक रायका के नाम के मध्य रिक्त स्थान को हटाने की बात है जो कि हमारे मान सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ा विषय है। लेकिन बार-बार रेल प्रशासन और प्रदेश सरकार को इस मामले में अवगत कराने के बाद भी किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है जिसके कारण यह आंदोलन शुरू हुआ है जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से कलेक्ट्रेट परिसर और राईका बाग रेलवे स्टेशन तक समाज का कूच रहेगा और कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना दिया जाएगा