दुनिया का सबसे महंगा साढ़े सत्रह करोड़ का इंजेक्शन आया जयपुर, मासूम हृदयांश को लगा
स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी से पीड़ित हृदयांश अब आम लोगों की ही तरह जिंदगी जी सकेगा। दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन जोलगेनेस्मा हृदयंश को लग चुका है। आपको बता दें की हृदयांश की मदद के लिए आमजन के साथ साथ पुलिस विभाग भी आगे आया था और शायद उसी का परिणाम हुआ की मासूम हृदयांश के लिए जीवनरक्षक इंजेक्शन उपलब्ध हुआ और उसे लग चुका है। हृदयांश के परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ने भी हृदयांश के इलाज में काफी मदद की है। उन्होंने इंजेक्शन की 17.5 करोड़ रुपए की राशि को चार किश्तों में जमा कराने की छूट दी। अब तक क्राउड फंडिंग से जमा हुए 9 करोड़ रुपए से इंजेक्शन की पहली किश्त जमा करा दी है। बाकी राशि को तीन किश्तों में एक साल में जमा कराया जाएगा। हृदयांश के इस इंजेक्शन और उसकी बीमारी के बारे में उसका इलाज कर रहे डॉ प्रियांशु से जनता दरबार ने की खास बातचीत.