संभागीय आयुक्त के निर्देश पर राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त के निर्देश पर राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण

जयपुर में राजकीय कार्यालयों में गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदायगी एवं अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक के निर्देश पर गठित जांच दलों ने राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता कार्यालय खण्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ में कई अनियमितताएं सामने आईं. कार्यालय में नियोजित 19 में 10 कर्मचारी बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण की सूचना के बाद कई कार्मिक कार्यालय पहुंचे। वहीं, कार्यालय अधिशाषी अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के निरीक्षण के दौरान 34 में से 9 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित कार्मिकों का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत पाया गया. एक जांच दल ने गांधी नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया.

केन्द्र पर जांच दल को सभी इंतजाम दुरुस्त मिले। सभी चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित मिले साथ ही साफ सफाई एवं दवाओं की उपलब्धता सहित सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित पाए गए. वहीं, संभागीय आयुक्त के निर्देशों की अनुपालना में गठित टीम द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गांधी नगर जयपुर स्थित राजकीय कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया गया. राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास (अनुसूचित जनजाति, महाविद्यालय स्तर) एवं राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास, गांधीनगर जयपुर में व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई। छात्रावास की बालिकाओं को नाश्ता, भोजन एवं अन्य सुविधाएं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्धारित मापदंड के अनुसार दिया जाना पाया गया.