थप्पड़ कांड पर अनुपम खेर का बयान
कंगना रनोट थप्पड़ कांड पर अनुपम खेर का बयान सामने आया है. बीती रात अनुपम खेर IGA अवॉर्ड में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कंगना रनोट और CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अनुपम खेर ने कहा, "उस महिला कॉन्स्टेबल को डेमोक्रेटिक तरीके से विरोध जताना चाहिए था. अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल कर ऐसी हरकत करना बहुत निंदनीय है.
विरोध जताने के और भी तरीके हैं. इस मुद्दे पर नाना पाटेकर से भी सवाल किया गया. उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. पूरा मामला जानने के बाद उन्होंने कहा, "बहुत गलत है, बहुत ही गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए था।"इन सबके बीच, कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वे सांसद बनने के बाद अपनी नई ID दिखा रही हैं. कंगना जब सांसद बनने के बाद दिल्ली के लिए निकलीं तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के साथ उनका विवाद हो गया. कुलविंदर कौर ने कंगना के साथ गाली-गलौज की और फिर थप्पड़ मार दिया. कुलविंदर कौर 35 साल की हैं और पिछले 15 सालों से CISF में कार्यरत हैं. इस विवाद पर आरोपी महिला कर्मी कुलविंदर कौर का कहना है कि वह कंगना के किसान आंदोलनकारियों पर दिए पुराने बयान से नाराज थीं.