आतिशी का दावा- बीजेपी ने मुझे पार्टी जॉइन करने के अप्रोच किया
केजरीवाल अब जेल की सलाखों के पीछे है और ना जाने कब तक वो जेल की सलाखों के पीछे रहने वाले है. इसे देख बहुत से सवाल उठ रहे है. सबसे पहला सवाल तो यही है की क्या केजरीवाल ED को जांच में सपोर्ट नहीं कर रहे है या कोई और वजह है. खैर इसके बाद तो एक और हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. अरविंद केजरीवाल को जब सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया तो इस दौरान ईडी ने भरी अदालत में ये कहकर सबको चौंका दिया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया है कि दिल्ली शराब घोटाले का बड़ा आरोपी विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. अब इसके बाद जैसे ही यह सवाल आतिशी से पूछा गया तो उनकी ज़ुबान से एक शब्द तक नहीं निकला. सवाल को दरकिनार करते हुए आतिशी आगे बढ़ती चली गईं. वहीं सोमवार शाम को उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'मैं कल विस्फोटक खुलासा करने जा रही हूं.' ऐसे में सबकी नजर अब आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर है. वहीं आज वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया- मेरे एक बेहद करीबी के माध्यम से मुझे बीजेपी जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया है. मुझसे कहा गया है कि आप अपना पॉलिटकल करियर बचा लीजिए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहिए.
आतिशी ने कहा कि मुझे बताया गया कि आने वाले कुछ ही दिनों में मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर में ED की रेड होगी. उसके बाद हम सब लोगों को समन भेजे जाएंगे और उसके कुछ ही समय बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा. मेरे अलावा AAP सांसद राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है. आतिशी ने कहा ED ने कल कोर्ट में मेरा और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया.... उस बयान के आधार पर जो ED और CBI के पास पिछले डेढ़ साल से है. ये स्टेटमेंट ED की चार्जशीट में भी है. कोर्ट में इसे उठाने का क्या मकसद है? वजह यह है कि बीजेपी को लग रहा है कि केजरीवाल, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जेल में हैं इसके बावजूद AAP मजबूत है. अब वो नेक्स्ट लाइन लीडरशिप को जेल में डालने की तैयारी कर रही है...ईडी के दावे के मुताबिक दिल्ली के CM केजरीवाल ने विजय नायर के बारे में कहा था कि वह मेरा व्यक्ति है उन पर भरोसा किया जाए . हालाँकि ED ने दावा किया कि इस पूरी साजिश को विजय नायर और कुछ अन्य लोगों ने साउथ ग्रुप के साथ मिलकर अंजाम दिया है .ED दवा किया है की विजय नायर CM अरविंद केजरीवाल और तब के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए काम करता था. अब आगे इस मामलें में क्या क्या फैसला सामने आएगा यह तो वक्त ही बताऐगा.