नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

बीजेपी ने हरियाणा में चर्चित सियासी कदम उठाते हुए मनोहर लाल खट्टर की जगह नवनिर्वाचित नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है.  इस ताज़ा घटना ने सियासी दायरे में बहुत सवालों को उठाया है. बीजेपी ने हरियाणा में उम्र और जाति के आधार पर चुनाव लड़ने का नया ताज़ा फॉर्मूला अपनाया है. इससे पहले भी, बीजेपी ने अन्य राज्यों में भी दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर कर नए और युवा नेताओं को मुख्यमंत्री के पद पर बिठाया है. 

बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में भी यही ताज़ा फॉर्मूला अपनाया है. इन राज्यों में पूर्व मुख्यमंत्री के बदले युवा और उम्र में कम नेताओं को चुना गया है. मध्यप्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा, और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए हैं. इनमें से भजनलाल और विष्णुदेव साय उम्र में कम और युवा नेता हैं. इस तरह की सियासी रणनीति ने बीजेपी को बहुत सफलता प्राप्त की है और कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस ने पिछले कुछ वर्षों में बुज़ुर्ग और प्राचीन नेताओं को प्रमुख चुना है, जिससे पार्टी की युवा और उम्र में कम पीढ़ियों में अपनापन की कमी महसूस हो रही है. यही कारण है कि भाजपा लगातार राज्यों में सरकार बना रही है और कांग्रेस सत्ता खो रही है.