जयपुर नगर निगम ग्रेटर में कचरा डिपो को हटाकर बनाया गया ऑटो टैक्सी स्टैंड

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में कचरा डिपो को हटाकर बनाया गया ऑटो टैक्सी स्टैंड

जयपुर के वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर को आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनाने के लिए एक नई पहल की गई है. इस पहल के तहत वार्ड में स्थित कचरा डिपो को हटाकर ऑटो टैक्सी स्टैंड में परिवर्तित कर दिया गया है. साथ ही, वार्ड में 'रोको टोको न माने तो फोटो खींचो' अभियान भी निरंतर जारी है. वार्ड नंबर 81 में दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार नंबर 2, रघु विहार पार्क के बाहर, और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित एक बड़े कचरा डिपो को हटाकर वहां ऑटो टैक्सी स्टैंड स्थापित किया गया है. इस स्टैंड की साफ-सफाई की जिम्मेदारी टैक्सी ड्राइवरों को सौंपी गई है और उन्हें निवेदन किया गया है कि आगे से इस स्थान पर कचरा न फेंका जाए. इस अवसर पर ऑटो टैक्सी स्टैंड का विधि-विधान से पूजन किया गया और सभी का मुंह मीठा करवा कर उद्घाटन किया गया.

नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, फिनिलूप संस्था और नेचर ग्रीन कंपनी की टीम ने वार्डवासियों के घर-घर जाकर निवेदन किया कि वे अपने वार्ड को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श बनाने के लिए संकल्प लें. वार्डवासियों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके कचरा गाड़ी में डालने की अपील की गई है. अभियान 'रोको टोको न माने तो फोटो खींचो' के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति कचरा सड़क पर फैलाता है, तो उसे रोकने और टोकने का प्रयास करें। यदि वह नहीं मानता, तो उसकी फोटो खींचकर टीम को भेजें ताकि उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और जुर्माना नगर निगम ग्रेटर द्वारा करवाया जा सके. सभी वार्डवासियों से इस अभियान में सहयोग कर वार्ड को आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनाने की अपील की गई है. यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगी, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित करेगी.