कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दी निःशुल्क एंबुलेंस की सौगात
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा के लोकप्रिय विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ झोटवाड़ा के मरीजों को निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा देने जा रहे हैं. आज इसी के तहत कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की उपस्थिति में एंबुलेस वाहन का निरीक्षण किया.
इस दौरान चिकित्सकों को एंबुलेंस में हर तरह के जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं क्षेत्र की आम जनता का अधिकार है. दुर्घटना या आपातकाल के समय मरीज की जान बचाने के लिए शीघ्र से शीघ्र जरूरी उपकरणों के साथ अस्पताल पहुंचाना आवश्यक है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आमजनों को आज बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है. उन्हीं से प्रेरणा लेकर झोटवाड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा आरंभ होने जा रही है.