जयपुर में 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस का भव्य आगाज, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया उद्घाटन

जयपुर में 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस का भव्य आगाज, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया उद्घाटन

जयपुर के अजमेर रोड स्थित होटल द पैलेस में आज ओपेश ग्रुप द्वारा आयोजित 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस का भव्य आगाज हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा किया गया, जिन्होंने इस मौके पर देश-विदेश से आए बिजनेस एंटरप्रेन्योर्स को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन्वेस्टर्स का खुले दिल से स्वागत करती है और 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस जैसे बड़े आयोजन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

इस इवेंट में लगभग 500 से अधिक एन्ट्रेप्रेन्योर्स और बिजनेस टायकून्स शिरकत कर रहे हैं, जिसमें खासतौर से अफ्रीकी देशों के डेलीगेट्स भी शामिल हैं। ओपेश ग्रुप के फाउंडर डॉ. ओपेश सिंह और को-फाउंडर मेघा नाथ ने जानकारी दी कि यह ओपेश ग्रुप का पांचवां बड़ा इवेंट है, जिसका उद्देश्य नए एन्ट्रप्रेन्योर्स को नए अवसरों के बारे में जागरूक करना है।

कॉन्फ्रेंस में विशेष अतिथि के रूप में कॉंगो, चाड, लेसेतो, अंगोला, रवांडा, टोबो और नामीबिया के राजदूत भी शामिल हुए। तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में कल 16 अक्टूबर को कई बड़े राजनीतिज्ञ और बिजनेस टायकून्स शामिल होंगे, जिसे आयोजक एक 'लाइफ चेंजिंग मोमेंट' मान रहे हैं।