मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बड़ा बयान, हम पर लगाए गए आरोप झूठे !

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बड़ा बयान, हम पर लगाए गए आरोप झूठे !

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम पर झूठे आरोप लगाए गए. हमें 'लापता जेंटलमेन' कहा गया, लेकिन इसी दौरान देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है. राजीव कुमार ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है।" जयराम रमेश ने शनिवार को आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने 150 कलेक्टरों को धमकाया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी बताया कि पहली बार चुनाव के बाद होने वाली हिंसा को रोकने के लिए संवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जा रही हैं. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसी जगहों पर यह फोर्सेस पोस्ट पोल वॉयलेंस को रोकेंगी. यह पहली बार है जब चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव वोटिंग के बाद और रिजल्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. 1952 से अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और परिणाम से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने 16 मार्च की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा और 4 विधानसभाओं की चुनाव तारीखों का ऐलान किया था. राजीव कुमार ने कहा, "हमने फेक न्यूज को रोका, लेकिन खुद पर होने वाले हमले नहीं रोक पाए।" उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रही है और आयोग ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.