हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के परिजनों-प्रशासन के बीच सहमति
हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा सुसाइड के मामले में आज उनके परिवार के लिए पिछले करीब 6-7 दिन बाद एक अच्छी खबर सामने आयी... परिजनों और प्रशासन के बीच आखिरकार सहमति बानी और परिवारजनों ने एसएमएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर के बाहर चल रहा अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया.... आपको बता दें की 7 मांगों को लेकर परिजनों के बीच सहमति बनी है. उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने आज मीडिया से मुखातिब होकर सहमति के बिंदुओं पर जानकारी दी.
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि दिवंगत हेड कांस्टेबल बैरवा को पुलिस द्वारा स्वैच्छिक आर्थिक सहायता दी जाएगी. 55 लाख पेंशन, पुत्र तनुज गोठवाल को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. पुत्री साक्षी गोठवाल को पुलिस द्वारा गोद लिया जाएगा. परिजनों ने आज ही अंतिम संस्कार की सहमति दी. RPS अनिल शर्मा, जगदीश व्यास को एपीओ किया. उप निरीक्षक आशुतोष को निलंबित कर रहे. 'परिजन दुख में थे, निर्णय नहीं ले पा रहे थे. SIT का गठन उनकी मांग के आधार पर किया गया.