जयपुर के विश्वकर्मा इन्डस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में व्यापारिक संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

राजधानी जयपुर स्थित विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में व्यापारिक संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इस दौरान एसोसियेशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी और महासचिव पुष्प कुमार स्वामी सहित समस्त कार्यकारिणी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को पुष्प गुच्छ देकर और साफा और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए रीको कमेटी चैयरमेन डॉ. अरुण अग्रवाल ने मंच का सफलता पूर्वक संचालन करते हुए कहा कि विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न ज्वलनशील समस्याओं का मुख्य अतिथि द्वारा विश्लेषण कर समाधान किया जायेगा।
वहीं अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने कहा कि उप मुख्य मंत्री को हमारे बीच देख कर सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों को अपनापन और एक परिवारजन का आभाष हुआ। उन्होंने कहा कि दिया कुमारी उप मुख्य मंत्री के साथ-साथ हमारी क्षेत्रीय विधायक भी है। अतः इस क्षेत्र के प्रति आपका दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन देते हुए अध्यक्ष सोमानी ने कहा कि राज्य के लघु उद्योग सही स्थित में चलने पर ही राज्य के विकास को गति मिलती है। यह क्षेत्र सन 1968 के दशक में स्थापित हुआ था जो आज की बदलती हुई परिस्थितियों के अनुसार कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जिसे आपके समक्ष प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया है।
वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र तो मेरा घर है, एक परिवार है। इस क्षेत्र से निर्वाचित हूं यह क्षेत्र तो मेरी कर्म स्थली है। आपको जब जरूरत हो मैं हमेशा आपके लिए हाजिर हूं। इस दौरान दिया कुमारी ने सभी समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान करवाने का पूरा-पूरा आश्वासन दिया।
वहीं महासचिव पुष्प कुमार स्वामी ने भी अपने उद्बोध में कहा कि इस व्यापारिक संवाद एवं सम्मान समारोह से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने हेतु डिप्टी सीएम दिया कुमारी विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में पधारी है। जिनका हम तहे दिल से स्वागत करते हैं। उनके पास जब भी क्षेत्र में किसी कार्य, समस्या को लेकर गए तो हर समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण करवाने का पूरा-पूरा सहयोग प्रदान किया। अन्य दूसरे संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण व उद्यमियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी निर्मल जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशांत गोयल उपाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा वरिष्ठ संयुक्त सचिव आशीष सहरिया राजेश पोद्दार कोषाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष तारा चंद पूर्व अध्यक्ष आरएस जैमिनी राजेश नारायण अग्रवाल मोहनलाल अग्रवाल गिरीश अग्रवाल सुधीर गाड़ियां महेश पारीक राजेश शर्मा उदयपुर का दीपक धानोतिया सुनील जैन मुनेश चौधरी तथा क्षेत्र के सभी उद्यमी गण उपस्थित थे।