देश के पर्यटन मंत्री पहुंचे गोवा
आज पणजी, गोवा में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित पश्चिमी और मध्य राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक में सम्मिलित होकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
बैठक में राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार, पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने, सांभर और खींचन को विकसित करने, धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ाने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई ।
इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी जी, गोवा के पर्यटन मंत्री श्री रोहन खौंटे जी, मध्य प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह जी लोधी, छत्तीसगढ़ के मंत्री श्री केदार कश्यप जी, केंद्रीय पर्यटन विभाग की महानिदेशक मुग्धा सिन्हा जी और सचिव वी. विद्यावती जी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।