लोकसभा चुनाव के लिए 630 मतदान दलों की रवानगी
26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर आज गुरुवार को हाई सेकेंडरी स्कूल मैदान से 630 मतदान दलों की रवानगी की गई. यह मतदान दल धरियावद व प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव मतदाताओं से मतदान करवाएंगे. इसको पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अंजली राजोरिया ने मतदान की बारीकियों के विषय में यहा जानकारी प्रदान की. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को प्रतापगढ़ जिले में भी मतदान होगा. इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारीयाँ पूरी कर ली गई है. आज गुरुवार को शहर के हायर सेकंडरी स्कूल में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद जिले की धरियावद विधानसभा सीट के लिए 328 और प्रतापगढ़ विधानसभा सीट के लिए 302 मतदान दलों की रवानगी की गई। जिले में 60 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. प्रतापगढ़ और धरियावद विधानसभा में 30,30 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं जो मतदान केंद्रों पर सतत निगरानी रखेंगे. अंतिम प्रशिक्षण में शामिल पुलिसकर्मियों को भी जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान कि प्रशिक्षण के पश्चात निर्वाचन सामग्री लेकर मतदान दल अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए .