दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में मतदान
लोकसभा चुनाव को लेकर चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल यानी कि शुक्रवार को होना है. इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से आवश्यक सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को रवाना किया गया है. यहां पर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मतदान दलों को संबोधित किया है सभी को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
वहीं पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव कराने को कहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने भी संबोधित किया है. इधर, जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ जिले की पांच विधानसभा के अलावा उदयपुर जिले की दो तथा प्रतापगढ़ जिले की एक विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस तरह से चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र में करीब 21 लाख मतदाता है. लोकसभा क्षेत्र में कुल 2300 से अधिक मतदान केंद्र हैं। इसमें से 1507 मतदान केंद्र चित्तौड़गढ़ जिले में है. वहीं करीब 7000 कार्मिकों की ड्यूटी मतदान करवाने में लगी हुई है. चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में 15 पिंक बूथ बनाए गए हैं. इसमें केवल महिला कर्मचारी ही मतदान करवाएगी.