श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, आसलपुर से खाटू धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, आसलपुर से खाटू धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा

श्री श्याम मंदिर आसलपुर से खाटू धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा. जिसमें मंदिर पुजारी दयाशंकर शर्मा द्वारा निशान की पूजा अर्चना की गई. खाटू धाम में चल रहे फागोत्सव मेले में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आसलपुर से निशान पदयात्रा रविवार सुबह 7:15 बजे धूमधाम से रवाना हुई. जिसमे ध्वज पूजन और बाबा श्याम की प्रतिमा का पूजन व आरती कर उपरांत जयकारों के साथ निशान पदयात्रा रवाना हुई है. 

जिसमें 11 से ज्यादा श्याम भक्त हाथों में श्याम ध्वज लेकर पैदल चलकर यात्रा शुरू की. इस दौरान गांव में विभिन्न स्थानों पर पदयात्रियों का स्वागत किया. जल पान की भी व्यवस्था की गई. वहीं पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर कमलेश कुमार गेदर, रामपाल भम्भोरिया, सुमित कुमावत, गोपाल कुमावत, रामअवतार राजोरा, राजकुमार प्रजापत, छीतर सारडीवाल, श्याम रथ चालक जयराम भाखर सहित कई श्याम भक्त मौजूद रहे. सुमित कुमावत ने बताया कि रात्रि विश्राम रेनवाल में करेंगे सोमवार को खाटू धाम पहुंचेंगे. जहां पर बाबा श्याम के दर्शन करेंगे निशांत ध्वज चढ़ाएंगे प्रसाद का भोग लगा के ग्रहण करके ग्रहण करके वापस अपने आसलपुर खाटू श्याम मंदिर लौटेंगे.