IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला आज

IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला आज

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा. शाम 7:30 बजे से होने वाले इस रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. टॉस 7:00 बजे होगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है और दोनों बार क्वालिफायर-1 खेलते हुए टूर्नामेंट भी जीता है. KKR 8वीं बार प्लेऑफ मुकाबला खेलेगी. इस टीम ने पहली बार 2011 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था और आखिरी बार 2021 में नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी. KKR एक बार फाइनल हारी है, दो बार एलिमिनेटर और दो बार क्वालिफायर-2 राउंड में हार चुकी है.

दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद 7वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है.  टीम ने पहली बार 2013 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, जो कि उनका डेब्यू सीजन था.  SRH आखिरी बार 2020 में टॉप-4 में पहुंची थी. पिछले 6 प्लेऑफ मुकाबलों में SRH दो बार फाइनल में पहुंची है, 2016 में खिताब जीता और 2018 में रनरअप रही. टीम तीन बार एलिमिनेटर में हारी है और एक बार क्वालिफायर-2 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. हेड-टु-हेड मुकाबलों में KKR का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 17 मुकाबले KKR ने जीते हैं. 9 मुकाबले हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं, यानी SRH को सिर्फ 34.6 फीसदी मुकाबलों में ही जीत मिली है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला हो सका है, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था.  इस मैच में KKR ने महज 4 रन के मार्जिन से जीत हासिल की थी.  दोनों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. आज के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में देखना होगा कि कौन सी टीम जीत दर्ज कर सीधे फाइनल में अपनी जगह बनाती है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है