किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान राजनीति सेवा नहीं उद्योग बन गया है
राजस्थान के कृषिमंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने माउंट आबू के ब्रह्माकुमारीज संस्थान के ज्ञान सरोवर में आयोजित किसानों के सम्मेलन में बड़ा बयान दिया. उन्होंने राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि राजनीति आज सेवा नहीं बल्कि उद्योग बन गया है. भ्रष्टाचार का इतना बोलबाला है कि जैसे ही कोई फाईल उठाता हू. उसमें घोटाला ही निकलता है.
हमारे विभाग में कुछ ऐसे अधिकारी थी जो लम्बे समय से अपने पद पर बने हुए थे. उन्हें हटाया तो षोर मच गया. इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनेताओं के लिए अध्यात्म का पाठ पढ़ाने की अपील भी की. सबसे बड़ी बात तो यह है कि उन्होंने स्वीकार किया वे राजस्थान के कृषि मंत्री है प्रदेश के कृषि के क्षेत्र में आगे ले जाने का प्रयास करेंगे. एक तरह से इस्तीफे की बात पर बिन्दू लगा दिया. इस बयान के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने इस्तीफे के सवाल पर मुंह पर हाथ रखकर चुप्पी साध ली थी. कृषिमंत्री एक दिवसीय दौरे पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान माउण्ट आबू आये थे. जहॉं उन्होंने जैविक यौगिक खेती के मॉडल का अवलोकन कर अपने क्षेत्र में भी बनाने का प्रस्ताव रखा था.