स्पेन से उरुग्वे जा रही फ्लाइट की ब्राजील में इमरजेंसी लैंडिंग, 30 यात्री घायल

स्पेन से उरुग्वे जा रही फ्लाइट की ब्राजील में इमरजेंसी लैंडिंग, 30 यात्री घायल

स्पेन की राजधानी मैड्रिड से उरुग्वे के लिए रवाना हुई एयर यूरोपा की फ्लाइट को सोमवार को ब्राजील में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह विमान टर्बुलेंस में फंस गया, जिससे लगभग 30 यात्री घायल हो गए. इसके बाद प्लेन को डायवर्ट कर ब्राजील के नातल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. टर्बुलेंस के दौरान विमान के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के समय प्लेन के एक हिस्से की छत को नुकसान पहुंचा है और कई सीटें भी डैमेज हो गईं. तेज झटकों की वजह से कई यात्री विमान की छत से टकरा गए. इस दौरान एक यात्री फंस गया था, जिसे बाद में दूसरे यात्रियों ने मिलकर नीचे उतारा.

ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि टर्बुलेंस में घायल हुए ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं, हालांकि कुछ को हड्डी और मांसपेशियों में भी चोट लगी है. एयर यूरोपा कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि तेज टर्बुलेंस की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यात्रियों को उरुग्वे पहुंचाने के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है.

इससे पहले 21 मई को भी एक ऐसी ही घटना हुई थी, जब सिंगापुर एयरलाइंस का विमान टर्बुलेंस में फंस गया था. उस घटना में एक 73 साल के यात्री की मौत हो गई थी और 104 लोग घायल हो गए थे. फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी और खराब मौसम की वजह से एयर टर्बुलेंस में फंसने के बाद 3 मिनट के भीतर 37,000 फीट से 31,000 फीट की ऊंचाई पर आ गई थी. टर्बुलेंस के दौरान एक महिला की गर्दन में झटका आ गया और कई लोगों को चोटें आईं. एयर यूरोपा ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और यात्रियों को सुरक्षित उरुग्वे पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान का प्रबंध किया गया है.