नगर निगम ग्रेटर जयपुर की चौथी कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में कार्यकारिणी समिति की चौथी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कुल 53 प्रस्ताव रखे गए और आमजन से जुड़े मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया.
प्रमुख निर्णय और प्रस्ताव:
1. *अवैध मीट की दुकानों पर कार्यवाही:*
- अवैध मीट की दुकानों पर कार्यवाही की जाएगी।
- व्यवसायिक पट्टा होने पर ही लाइसेंस जारी किया जाएगा।
- थड़ियों और आवासीय क्षेत्रों में मीट की दुकानों का संचालन नहीं होगा।
- मीट की दुकानों के बाहर 'झटका' और 'हलाल' लिखना अनिवार्य होगा।
2. *फायर एन.ओ.सी:*
- निर्धारित समय में फायर एन.ओ.सी जारी की जाएगी।
- समयबद्ध तरीके से निष्पादित नहीं करने वाले अधिकारी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
3. *मानसून में पौधारोपण अभियान:*
- 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य।
- एनजीओ और विकास समितियों के सहयोग से पौधे लगाए जाएंगे।
- पौधों की उचित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।
4. *सफाई व्यवस्था सुधार:*
- नाला सफाई, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, नाइट स्वीपिंग और यूजर चार्ज पर चर्चा।
- सफाई व्यवस्था के लिए सेंट्रल टीम गठित करने का निर्णय।
- सफाई कर्मचारी स्वास्थ्य निरीक्षकों को मूल कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्यों पर प्रतिबंध।
5. *पट्टों का निस्तारण:*
- लंबित प्रकरणों का 30 दिनों में निस्तारण अनिवार्य।
- आवेदन करने के 15 दिनों में चेकलिस्ट की पूर्ति की जाएगी।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव:
- *मल्टीलेवल ब्रिज निर्माण:*
- जवाहर सर्किल से मानसरोवर तक अंडरपास और टोंक रोड पर क्लोवर लीफ के निर्माण हेतु यातायात सुधार और सौंदर्यीकरण के कार्य।
- *उद्यानों का नामकरण:*
- वार्ड नं. 70 के सेक्टर 1 का पार्क 'ऋषि भृगु उद्यान'।
- मकान नंबर 13/227 के सामने का पार्क 'सिद्धेश्वर उद्यान'।
- विद्याधर नगर के उद्यान का नाम 'भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क'।
- तरूछाया नगर की सड़क का नाम 'डॉ. माया टंडन मार्ग'।
- नर्सरी सर्किल का नाम 'शहीद विनोद कुमार यादव मार्ग'।
- प्रताप नगर सेक्टर 11 के अजय पार्क का नाम 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क'।
- अधिकारियों और कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों, पदोन्नति, स्थायीकरण, और वेतन नियमितीकरण संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और आगामी समय में भी इसी तरह के समर्पण और समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।