जयपुर में गर्मी से एग्जाम देने आए युवक की मौत, 3 लोगों की तबीयत खराब

जयपुर में गर्मी से एग्जाम देने आए युवक की मौत, 3 लोगों की तबीयत खराब

जयपुर में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस दौरान 22 साल के युवक की हीट वेव की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक जयपुर में एग्जाम देने आया था और एग्जाम देकर कॉलेज से बाहर निकलते वक्त बेहोश हो गया. जयपुरिया हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि प्रथम दृष्टया गर्मी से तबीयत खराब होने को मौत का कारण माना जा रहा है. इसके अलावा जयपुर में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. इन तीनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गर्मी से परेशान हो रही हैं आंगनबाड़ी महिलाएं भी जवाहर नगर के टीला नंबर 1 से 7 के आंगनबाड़ी केंद्रों पर केवल तिरपाल का शेड लगा हुआ है. आंगनबाड़ी की महिलाओं को इसी तिरपाल के नीचे बैठकर बच्चों को टीका लगाना पड़ता है और अन्य रूटीन काम करने पड़ते हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए विभिन्न उपाय अपना रहे हैं.  प्रशासन सड़कों पर स्मोक गन की मदद से पानी का छिड़काव कर रहा है. जानवरों को भी गर्मी से बचाने की कोशिशें जारी हैं.  

एक तरबूज बेचने वाले ने अपने बैल को गर्मी से बचाने के लिए बैल गाड़ी पर तिरपाल का शेड बनाया है. जयपुर में रात का तापमान 33.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो प्रदेश में दूसरे नंबर की सबसे गर्म रात रही. इससे ज्यादा तापमान कोटा में रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को जयपुर में गर्मी ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. राजधानी जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री पहुंच गया, जो मई माह में 10 साल का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. यह औसत से 4.6 डिग्री ज्यादा रहा. इससे पहले 19 मई 2016 को जयपुर में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था. जयपुर में तेज धूप और लू के थपेड़ों ने जनजीवन बेहाल कर दिया है. आज भी तेज धूप और लू आम जनता को परेशान करेगी.मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.इस दौरान दिन के साथ रात में भी गर्म हवाएं आम आदमी को परेशान कर सकती हैं. भारतीय मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी जयपुर में भीषण गर्मी का दौर अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा। आज (मंगलवार) जयपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 29 मई को जयपुर के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.