केजरीवाल आ गए है जेल से बाहर
दिल्ली शराब नीति से जुड़े केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. केजरीवाल को CBI केस में शुक्रवार, 13 सितंबर को जमानत मिल गई है. अदालत ने जमानत के लिए वही शर्तें रखी हैं, जो पहले ED केस में जमानत देते वक्त लगाई गई थीं. बता दें कि केजरीवाल को 177 दिन बाद जेल से रिहाई मिल रही है.
केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, जबकि CBI ने 26 जून को हिरासत में लिया. अरविंद केजरीवाल को ED ने 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा था. इसके बाद 10 मई को उन्हें 21 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी, ताकि वह लोकसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकें. केजरीवाल 51 दिन जेल में रहने के बाद 2 जून को फिर तिहाड़ जेल में वापस लौट आए थे. आज, 13 सितंबर को उनकी रिहाई होती है, जिससे उनका कुल जेल में बिताया हुआ समय 177 दिन हो जाएगा, जिसमें से 21 दिन उन्होंने अंतरिम जमानत पर बिताए थे. यानी अब तक केजरीवाल ने 156 दिन जेल में गुजारे हैं. आप की ओर से इस फैसले को सत्य की जीत बताया गया है. पार्टी ने इस फैसले पर खुशी जताई है और इसे एक बड़ा राजनीतिक मोड़ माना जा रहा है. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में आगे क्या कदम उठाते हैं और दिल्ली की राजनीति में ये फैसला क्या असर डालता है.