27 लोगों की जान लेने वाले पहलगाम हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा

27 लोगों की जान लेने वाले पहलगाम हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा

हलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार दोपहर 2:45 बजे हुए इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमला उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में पर्यटक बैसरन घाटी में घूमने आए थे।

लश्कर-ए-तैयबा के 'द रजिस्टेंस फ्रंट' ने ली हमले की जिम्मेदारी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग 'द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF)' ने ली है। इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक, हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि हमले को अंजाम देने वाले 5 आतंकी थे, जिनमें 3 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय थे।

तीन संदिग्धों के स्केच जारी, नाम भी सामने आए सुरक्षा एजेंसियों ने जिन तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, उनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए जा रहे हैं। एनआईए की टीम भी जांच के लिए पहलगाम पहुंच चुकी है और स्थानीय पुलिस ने पूछताछ के लिए सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है।

शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी की विदाई में टूट पड़ा हर दिल हमले में मारे गए लोगों में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। उनका शव तिरंगे में लिपटा जब घर पहुंचा, तो उनकी पत्नी हिमांशी उससे लिपटकर रोती रहीं। विनय और हिमांशी की शादी इसी महीने 16 अप्रैल को हुई थी।

घायलों में कई विदेशी नागरिक, नेपाल और UAE के पर्यटक भी मारे गए मृतकों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और मध्यप्रदेश के पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक-एक नागरिक भी मारे गए हैं।

पाकिस्तान ने जिम्मेदारी से किया इनकार, भारत में गुस्सा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले में पाकिस्तानी भूमिका से इनकार किया है, लेकिन भारत में लोगों और सरकार का गुस्सा चरम पर है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है।

पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला यह हमला 14 फरवरी 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे। तब जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

सोशल मीडिया पर संदिग्धों की तस्वीर वायरल, पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें चार संदिग्ध आतंकवादियों को दिखाया गया है। हालांकि, सेना या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इस तस्वीर की पुष्टि नहीं की गई है। आधिकारिक तौर पर सिर्फ स्केच ही जारी किए गए हैं।

देशभर में हाई अलर्ट, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पहलगाम और आस-पास के क्षेत्रों में सेना ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि इस हमले के जिम्मेदारों को कब तक पकड़ पाती हैं एजेंसियाँ और कब तक लौटती है कश्मीर की वादियों में खोई हुई शांति।