दिल्ली जल संकट पर मंत्री आतिशी का अनशन 5वें दिन समाप्त

दिल्ली जल संकट पर मंत्री आतिशी का अनशन 5वें दिन समाप्त

दिल्ली के जल संकट को लेकर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठीं मंत्री आतिशी ने आखिरकार अपना अनशन समाप्त कर दिया है. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद AAP नेताओं ने उन्हें तड़के करीब 3 बजकर 38 मिनट पर LNJP अस्पताल में भर्ती कराया. मंगलवार सुबह, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आतिशी का अनशन अब खत्म हो गया है.

उनका रक्त शर्करा स्तर गिरकर 36 तक पहुँच गया था, जो कि एक गंभीर स्थिति थी. मंगलवार देर रात यह स्तर 43 रिकॉर्ड किया गया था, जो अभी भी बहुत कम था. LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि आतिशी ICU में हैं और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को ही आतिशी को भर्ती होने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने तुरंत भर्ती होने से इंकार कर दिया था. आतिशी 21 जून से दिल्ली के जंगपुरा के भोगल में जल संकट को लेकर अनशन पर बैठी थीं.  उनकी मांग थी कि हरियाणा से दिल्ली को 100 MGD (मिलियन गैलन प्रति दिन) अतिरिक्त पानी भेजा जाए.  वर्तमान संधि के तहत हरियाणा को दिल्ली को 613 MGD पानी भेजना होता है, लेकिन आतिशी का दावा था कि हरियाणा सरकार केवल 513 MGD पानी ही भेज रही है। इसके कारण दिल्ली के लगभग 28 लाख लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं. आतिशी ने कहा था कि यह जल संकट दिल्लीवासियों के लिए बेहद गंभीर है और हरियाणा सरकार को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. यह देखना होगा कि इस अनशन और इस मुद्दे पर सरकार का क्या रुख होता है और दिल्लीवासियों को इस जल संकट से कब तक राहत मिल पाती है.