वायनाड या रायबरेली, धर्मसंकट है मेरे लिए- राहुल गांधी

वायनाड या रायबरेली, धर्मसंकट है मेरे लिए- राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी बुधवार को केरल के दौरे पर हैं. यह उनका पहला केरल दौरा है लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ... राहुल गांधी ने मलप्पुरम में जनसभा के दौरान कहा कि वायनाड सीट छोड़ूं या रायबरेली, यह मेरे लिए धर्मसंकट है.  राहुल ने अपने भाषण में कहा कि मोदी की तरह उन्हें भगवान से गाइडेंस नहीं मिल रही है.  उन्होंने कहा, "मैं साधारण मनुष्य हूं. वायनाड या रायबरेली का फैसला मुझे खुद ही करना होगा. मेरे लिए देश की गरीब जनता ही मेरी भगवान है.

राहुल ने कहा कि केरल और उत्तर प्रदेश के लोगों ने पीएम मोदी को बताया है कि संविधान हमारी आवाज है और वे इसको छू नहीं सकते हैं. उन्होंने भी कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के नेता लोगों को यह दिखाने के लिए कहते थे कि वे संविधान को बदलेंगे, लेकिन अब मोदी संविधान को सिर से नहीं हटा सकते. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भाजपा को गहरी चोट पहुंचाई है और वे गरीबों की बात संसद में उठाते रहेंगे. राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से 3.90 लाख और केरल की वायनाड सीट से 3.64 लाख वोटों के अंतर से दमदार जीत दर्ज की गई है. अब वह रायबरेली से इस्तीफा देने की प्रक्रिया में हैं, क्योंकि उन्हें दो सीटों से चुना गया था.