जयपुर में बिजनेसमैन के बेटे के बंधक बनाकर 75 लाख रुपए लूट का मामला
जयपुर में एक बड़ा लूट का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यापारी के 17 साल के बेटे और उसके भांजे ने मिलकर 75 लाख रुपए लूट की घटना की झूठी कहानी रची थी. पुलिस ने इस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की और भांजे के फ्लैट से 75 लाख रुपए बरामद किए हैं, साथ ही 5 लाख रुपए भी जुटा लिए गए हैं. मामले की विवरणों के अनुसार, दोनों युवकों की लगी हुई है ऑनलाइन जुआ खेलने की लत और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए उन्हें धन की आवश्यकता थी.
मामला जयपुर के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस ने वारदात के आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला और पूरी घटना का पता लगाया. पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि यह घटना गोपालबाड़ी विधायकपुरी में स्थित गोपाल टावर अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर हुई थी. युवाओं ने शराब और प्रॉपर्टी कारोबारी संतोष पूनिया के फ्लैट नंबर-403 में लूट की घटना को रचा था. मंगलवार की शाम को व्यापारी के फ्लैट पर उनका 12वीं क्लास में पढ़ने वाला बेटा मौजूद था. उसने अपने मामे के साथ मिलकर एक योजना बनाई और शाम करीब 5 बजे लूट के मकसद से तीन बदमाशों को फ्लैट पर बुलाया था. इन बदमाशों ने हथियार दिखाकर रुपए की मांग की और अलमारी और तिजोरी से 75 लाख रुपए को एक बैग में रख लिया था. बाद में इन बदमाशों ने बालकनी से बैग को नीचे फेंक दिया और सीढ़ियों से दौड़कर फरार हो गए. इन बदमाशों को लेकर प्रिंस ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के CCTV फुटेज की जांच की और मामले का खुलासा किया. विधायकपुरी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है और मामले में जांच जारी है। बदमाशों की खोज जारी है और वे जल्दी ही गिरफ्तार किए जाएंगे.