प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधि है देवेंद्र झाझडिया- पूनियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधि है देवेंद्र झाझडिया- पूनियां

चूरू लोकसभा सीट पर डॉ. सतीश पूनियां लगातार 2 दिन से माइक्रो कैंपेन के जरिए जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया को जिताने के लिये मैराथन दौरे कर रहे हैं. हरियाणा भाजपा प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  डॉ. सतीश पूनियां 2 दिन से चूरू लोकसभा क्षेत्र में देवेंद्र झाझडिया के समर्थन में चूरू, सरदारशहर, पल्लू, राजगढ़ इत्यादि क्षेत्रों में गांवों-ढाणियों में मैराथन बैठकें कर माइक्रो कैंपेनिंग मैनेजमेंट के जरिये प्रमुख किसान नेताओं, पंच पटेलों और 36 कौम के सभी प्रमुख गणमान्य लोगों एवं आमजन के साथ संवाद कर रहे हैं, वह विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए देवेंद्र झाझडिया को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं. सतीश पूनियां ने दो दिन में चूरू लोकसभा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक किसान चौपाल, युवा सम्मेलन, प्रबुद्धजन और 36 कौम के सभी प्रमुख नेताओं से संवाद कर चूरू लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए देवेंद्र झाझडिया को ऐतिहासिक जीत के साथ संसद पहुंचाने का आह्वान किया, जिससे चूरू का नाम पूरे देश में उसी तरीके से देवेंद्र झाझडिया रोशन करेंगे जिस तरीके से उन्होंने खेल जगत में विश्व की धरती पर भाला फेंककर भारत और तिरंगे का मान बढ़ाया था. देवेंद्र झाझडिया एक सामान्य किसान परिवार में जन्मा संघर्षशील व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने बचपन में अपना हाथ खो दिया था, उसके बावजूद भी विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने गरीबी से संघर्ष करते हुए देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई और विदेश की धरती पर ऐसा भाला फेंका कि गोल्ड मेडल जीतकर भारत के तिरंगे का मान और स्वाभिमान बढ़ाने के साथ-साथ चूरू और राजस्थान का नाम भी रोशन किया. झाझडिया जीतेगा तो चूरू में किसान, युवा, मातृशक्ति और सभी 36 कौम जीतेगी, सांसद बनकर देवेंद्र झाझडिया चूरू में विकास की नई इबारत लिखेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है.