LOC पर फिर पाक की नापाक हरकत

पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा है और सीमा पर भी तनाव चरम पर पहुंच चुका है। इसी बीच पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार रात को एलओसी के कई इलाकों में गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
पाक ने की छोटे हथियारों से फायरिंग, भारत ने दिखाई सतर्कता
भारतीय सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी चौकियों से छोटे हथियारों से गोलियां चलाई गईं, लेकिन भारतीय सेना ने पूरी सतर्कता और संयम के साथ जवाब दिया।
“हमारी ओर से कोई नुकसान नहीं हुआ है। हम हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।” — सैन्य अधिकारी
जांच जारी, हाई अलर्ट पर सीमावर्ती इलाके
घटना के बाद सेना और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। सीमावर्ती गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है।
यह पहली बार नहीं – फरवरी में भी हुई थी ऐसी फायरिंग
गौरतलब है कि फरवरी 2025 में भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में भारतीय पोस्ट्स पर फायरिंग की थी। उस वक्त भी भारतीय सेना ने सख्ती से जवाब देकर पाक की तोपों को शांत कर दिया था।
पहलगाम हमला: तनाव की जड़
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत और 10 से अधिक घायल हो गए थे। हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में तनाव और गहराया है।