गलताजी में मनाया राम जन्म महोत्सव
उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलताजी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में रामनवमी महोत्सव मनाया गया. गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में चैत्र नवरात्र के 9वें दिन 17 मार्च को श्री गलता पीठ में पूर्ण श्रद्धा और भव्यता के साथ श्री राम नवमी के पावन अवसर पर भगवान श्री राम का जन्म महोत्सव मनाया गया। इसके तहत 500 वर्ष से भी अधिक प्राचीन श्री
रामलला के चतुर्भुज विग्रह की सुबह श्री गलता पीठ से श्रीनिवास के बालाजी तक विधि-विधान से शोभायात्रा निकाली गयी. श्री निवास के बालाजी में भगवान की आरती की गयी. श्री रतन जी मीणा, राजेश जी ने सभी के लिये फलाहार आदि की व्यवस्था की। इसके पश्चात शोभायात्रा पुनः श्री गलता पीठ पहुंची एवं श्री गलतापीठाधीश्वर स्वामी जी महाराज ने भगवान की कुम्भ आरती की राघवेन्द्र ने बताया कि दोपहर 12 बजे भगवान श्री राम का 21 गर्जनाओं के साथ जन्म हुआ. इसके पश्चात गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज एवं युवाचार्य श्री स्वामी राघवेन्द्र महाराज द्वारा श्री गलता पीठ में विराजमान भगवान श्री राम के अतिप्राचीन एवं दिव्य विग्रहों का विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फलों, फलों के रसों, पंचामृत, सर्व औषधि, पंचमेवों, समस्त द्रव्यों, सहस्रधारा, शंख-चक्र आदि से तिरुमंजन अभिषेक किया गया. इसके पश्चात भगवान का आकर्षक शृंगार किया गया। इसके पश्चात भगवान की सामूहिक महाआरती की गयी. तदोपरांत गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने श्री गलता में विराजमान सभी विग्रहों की आरती की.