बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना की वापसी की मांग की

बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना की वापसी की मांग की

बांग्लादेश ने सोमवार को भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है। द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने इस मामले की पुष्टि की है।

हुसैन ने कहा, "हमने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार को एक राजनयिक चिट्ठी भेजी है। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश सरकार कानून का सामना करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को वापस चाहती है।"

इससे पहले बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने भी कहा था कि शेख हसीना के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है। उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद शेख हसीना भारत में पनाह ले आई थीं और तभी से वे यहां रह रही हैं।

जहांगीर आलम चौधरी ने शेख हसीना की भारत से वापसी को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा, "भारत और बांग्लादेश के बीच अपराधियों की अदला-बदली को लेकर एक समझौता है। यह उसी समझौते के तहत किया जाएगा।"

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी यूनुस सरकार ने शेख हसीना के खिलाफ हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। बांग्लादेश सरकार ने यह चेतावनी भी दी है कि भारत में रहते हुए शेख हसीना द्वारा दिए गए बयान दोनों देशों के रिश्तों को प्रभावित कर सकते हैं और बिगाड़ सकते हैं।