मुख्यमंत्री शर्मा के जनहित के कार्यों से घबराई कांग्रेस- लक्ष्मीकांत पारीक

मुख्यमंत्री शर्मा के जनहित के कार्यों से घबराई कांग्रेस- लक्ष्मीकांत पारीक

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक ने एक बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चार महीने के शासनकाल में किए जा रहे कार्यों और अपराधियों एवं माफिया के खिलाफ कठोर निर्णयों से कांग्रेस पार्टी घबरा गई है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही इस भ्रष्टाचार की जड़ को काट दिया गया है। इसके कारण कांग्रेस के पास लोकसभा चुनावों में भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं था और भाजपा सरकार की लोकप्रियता के कारण कांग्रेस के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार अभियान से दूर रहे.

लक्ष्मीकांत पारीक ने कहा कि आजादी के बाद से देश पर कांग्रेस का राज रहा है, लेकिन इन 70 सालों में देश के नागरिकों को शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी जैसी जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं भी ढंग से उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश के विकास में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। केंद्र सरकार की पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रत्येक घर में विद्युतीकरण, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सहित विभिन्न योजनाओं से देश की जनता लाभान्वित हो रही है। वहीं, हर घर नल योजना जल जीवन मिशन को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था. पारीक ने कहा कि मोदी जी गरीब कल्याण, देश की सीमा सुरक्षा और प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान बिजली के क्षेत्र में 90 हजार करोड़ का घाटा हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही विद्युतीकरण के क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं। इससे साढ़े तीन साल बाद हम बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन पाएंगे। पारीक ने कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण बिजली की कमी का सामना करने की भी बात कही. पारीक ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी और राज्य में पेट्रोल-डीजल की दरों में विसंगति को दूर कर जनता से किए वादे को पूरा किया है। ईआरसीपी के माध्यम से राजस्थान के 21 जिलों की प्यास बुझाने का भागीरथी प्रयास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कठिन परिश्रम का परिणाम है। भाजपा सरकार के इन कार्यों का कांग्रेस नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है, इसलिए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.