डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने पुलिस-जनता समन्वय के लिए जयपुर में किया पैदल मार्च
जयपुर के डीसीपी ईस्ट, तेजस्विनी गौतम ने शुक्रवार शाम 7 से 8 बजे के बीच गौरव टावर, वर्ल्ड ट्रेड पार्क और जवाहर सर्किल इलाके में पदयात्रा की। इस पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और विश्वास बढ़ाना था।
इस दौरान पूर्वी जिला एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी, एडिशनल डीसीपी सिकाऊ नारायणलाल, एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां, एयरपोर्ट, मालवीय नगर और जवाहर सर्किल थानों के सीआई और पुलिस टीम भी उपस्थित रही। गौरव टावर के सामने डीसीपी गौतम ने जनता से संवाद किया और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की पदयात्रा का उद्देश्य नागरिकों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत करना है, ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।