बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है – दिया कुमारी

बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है – दिया कुमारी

आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश भर से आये स्कॉउट्स और गाइड्स को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की डबल इंजन की सरकार दिन-रात काम में जुटी है ताकि युवाओं का भविष्य संवर सके. प्रदेश के कोने-कोने से आए हिंदुस्तान स्काउट्स और गाइड्स ने राज्य के बजट में चार करोड़ रुपये का अनुदान जारी किये जाने पर उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद देने के लिए उनके निवास पर एकत्रित हुए थे. दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों के बजट का मुख्य उद्देश्य विकसित राजस्थान और विकसित भारत के लिए मज़बूत नींव रखना है. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं में कौशल विकास, रोज़गार के अवसर और राज्य के आधारभूत ढाँचे को मज़बूत करके ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, और सरकार उसी दिशा में काम कर रही है.

राज्य भर से आए कई अन्य शिष्टमंडलों, संस्थानों और विशिष्ट जनों ने भी आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को बजट में की गई विकासोन्मुखी योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रताप सिंह जी चौहान ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ आज उपमुख्यमंत्री से मुलाक़ात की और श्री खाटू श्याम जी मंदिर में सुविधाओं के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा के लिए उनका धन्यवाद किया. इंडियन हेरिटेज होटल एसोशिएशन के प्रतिनिधियों ने भी उपमुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर राज्य में पर्यटन को गति देने के लिए बजट में की गई घोषणाओं पर आभार व्यक्त किया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने जैतारण और ब्यावर विधानसभा से आये गणमान्य लोगों के शिष्टमंडल के साथ बजट में की गई घोषणाओं के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज राजस्थान सरकार ने हुड़कों के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौक़े पर उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी, जल संसाधन विकास मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मौजूद थे। वित्त मंत्री ने इस एमओयू को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे राजस्थान के विकास के लिए विभिन्न वित्त ज़रूरतें समय पर पूरी हो पाएंगी.  इसी के साथ, आज सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में रिन्यू हंस ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के साथ राजस्थान की पॉवर डिस्कॉम और राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के बीच अगले 25 साल के लिए पॉवर परचेज एग्रीमेन्ट किया गया। इस प्रोजेक्ट की ख़ास बात यह है कि इससे मिलने वाली बिजली की क़ीमत 2.18 रुपये प्रति यूनिट है, जो देश में अब तक की सबसे कम दर है.