21 लाख रूपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
कोटा शहर साइबर सेल व एजीटीएफ ने कार्यवाही करते हुए रेलवे कॉलोनी थाने में दर्ज ठगी के मामले में आरोपी को बरेली से गिरफ्तार किया है। आरोपी पांच साल से फरार था और 21 लाख रूपए की ठगी कर फरार हुआ था। एसपी अमृता दुहन ने बताया कि आदतन अपराधियों, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में साईबर सेल कोटा शहर एव एजीटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 साल से फरार चल रहे ईनामी भगोड़े जमरुद्दीन उर्फ मोहम्मद जमरुद्दीन को बरेली से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि 28 अप्रैल 2019 को महात्मा गांधी कॉलोनी माला फाटक कोटा निवासी अब्दुल फारूख ने रिपोर्ट दी थी कि वह यादगार टूर एण्ड ट्रेवलर्स के नाम से पांच जनवरी 2017 से हज व उमराह पर लोगों को भेजने का काम करता है। हज व उमराह पर जाने वाले हाजियों की देखभाल करने, यात्रा भोजन व ठहरने तथा वापसी तक का पूरा इंतजाम जमीरूद्दीन उर्फ मो. जमरुद्दीन करता है। साल 2019 की हज यात्रा के लिए 6 जोडो के 12 लोगों को हज की यात्रा कराने के लिए जमीरूद्दीन को 21,10,000 रुपये दिए गए थे। हज यात्रा के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर जमीरूद्दीन को यह रकम दी गई थी। लेकिन हज यात्रा की तारीख नजदीक आने पर जमीरूद्दीन से सम्पर्क किया तो फोन रिसीव नहीं किया। सभी व्यक्तियों के रुपयों का गबन कर भाग गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी मूल रूप से नैनवां रोड बूंदी का रहने वाला था।
बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कोटा साइबर सेल व एजीटीएफ की तरफ से आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास शुरू किए गए। मुखबिरों को एक्टिव किया गया। तकनीकी जांच और मुखबिरों के जरीये आरोपी के बरेली में रहने की जानकारी मिली। जिसके बाद आरोपी को बरेली से दस्तयाब कर कोटा लाया गया और गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अलग अलग मामलों में पांच मामले दर्ज है।