जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल...लगातार गोलीबारी जारी!
जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकियों को मार गिराने की खबर सामने आ रही है . केरन इलाके में सेना ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिरा दिया है. दरअसल सेना को वहां पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
इस दौरान आतंकियों-सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी तक जारी है. जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी दो जगह इनकाउंटर चल रहा है. कल यानी की गुरुवार को आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक भी घायल हो गए. सेना के अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इसमें दो जवान घायल हुए है. इसके बाद सेना ने फायरिंग की तो आतंकी जंगल की ओर भाग निकले, वहां सेना ने उन्हें पूरी तरह से घेर रखा है. सेना और आतंकियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग भी हो रही है. इसी दौरान जिले में एक और जगह भी एनकाउंटर जारी है.