मॉर्निंग वॉक पर अशोक उद्यान पहुंचे शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज सुबह अशोक उद्यान से जनसंपर्क आरंभ किया. वे मॉर्निंग वॉक पर गणमान्य लोगों और मित्रों से मिले. सभी को नवरात्रि और नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुभकामनाएं दीं. केन्द्रीय मंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. केन्द्रीय मंत्री ने मोहिनी योग कला संस्थान के सदस्यों के साथ योग प्राणायाम किया. उन्होंने प्राकृतिक ज्यूस का आनंद लिया. शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और शीघ्र तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. शेखावत ने प्रधान चुनाव कार्यालय में भारत माता की पूजा अर्चना की. यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुभकामनाएं दीं.